
आँखे अश्को को गिरने नहीं देती,
दिल की दास्ताँ कहने नहीं देती,
जीना पड़ता है उनके बगैर अब,
उनकी वो क़सम मरने नहीं देती,
खामोशी अपने पायाँ पे आ गयी,
उनकी यादें जुबाँ खुलने नहीं देती,
तड़पते है मुद्दत से दीदार के लिए,
रवायत परदे को हटने नहीं देती,
मुन्तज़िर है बागो के वो शजर भी,
बहार भी फूलो से सजने नहीं देती !!!!
नीशीत जोशी 10.10.14
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો