
हद्द कर दी सितमगर ने सितम ढाने की,
ठुकरा के मुहब्बत मेरी शब कर जाने की,
लगा रखी है महेंदी दूजे के नाम की,और,
करते है ताक़ीद बार बार जहर खाने की,
खिलाते है कसम उन्हें भूलने की हमे,और,
बिन उनके खुशहाल जिंदगी लाने की,
वह करते रहे नफरत हमसे रक़ीब की तरह,
हमने ख्वाइश रखी उन्हींसे प्यार पाने की,
समझ गया है क़ासिद भी झूठे वादो का सबब,
फिर भी हमने आश लगा रखी है उनके आने की !!
नीशीत जोशी 16.09.15
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો