
१२१२ ११२२ १२१२ २२
ग़मों ने शोर मचाया तो आँख भर आई,
अजाब दिल तक आया तो आँख भर आई,
मुहाल है अब जीना मेरा बगैर उसके,
उसे ये दर्द सुनाया तो आँख भर आई,
सज़ा सुना कर ऐसा किया मुझे तन्हा,
उसे दिया जो वकाया तो आँख भर आई,
अदीब गर हो लिखो प्यार की गझल कोई,
ये इल्म जो समझाया तो आँख भर आई,
किसे किसे दिखलाता मेरे वो झख्मो को,
उसे ज़रा सा दिखाया तो आँख भर आई !
नीशीत जोशी
(अजाब=trouble, वकाया= news of accident) 31.08.16
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો