રવિવાર, 23 એપ્રિલ, 2017
तीर जब रोज़ चल रहें हैं अब
जब मुहब्बत में दर्द पाना है,
किस लिए दिल यहां लगाना है !
इम्तिहाँ प्यार की कहाँ तक दें,
जब सवालों में ही फसाना है !
पी लिया जह्र सोचकर ये जब,
मौत ही आखरी ठिकाना है !
रातभर चैन से जो सोते हो,
ख्वाब अक्सर मेरे ही आना है !
बेवफा तुम नहीं तो क्या हो फिर,
वो खयानत भी क्या बहाना है ?
करते हो प्यार जब मुझे तुम तब,
शर्म में वक्त क्यों गवाना है ?
तीर जब रोज़ चल रहें हैं अब,
हर नया घाव 'नीर' खाना है !
नीशीत जोशी 'नीर'
આના પર સબ્સ્ક્રાઇબ કરો:
પોસ્ટ ટિપ્પણીઓ (Atom)
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો