
२१२२ २१२२ २१२
वो कभी तन्हा सफर में खो गए,
तब तसव्वुर में असीरी हो गए,
इल्तजा थी जो कभी पूरी हुई,
प्यार का जज्बा जताने को गए,
वस्ल की उम्मीद उसने छोड़ दी,
हिज्र के ग़म को बढ़ा कर वो गए,
शाम तन्हा रात भी खामोश थी,
ख्वाब ने ओढा फलक फिर सो गए,
मुद्दतो से वो रहे खामोश पर,
गुफ्तगू को बेबहा बल हो गए !
नीशीत जोशी (असीरी =कैद, बेबहा =बहुमूल्य) 12.10.16
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો