
तमन्ना है कि मैं एक हीरा हो जाऊं,
उनकी आँखों का सीतारा हो जाऊं,
दिलबर है मेरे दुनिया कि नजरो में,
ऐसा हो कि मैं उसका प्यारा हो जाऊं,
वोह बन जाए समंदर कुछ इस तरह,
मैं उसी समंदर का किनारा हो जाऊं,
वोह बने बागो में महकते फूलो जैसे,
मैं उसीके बाग़ का नजारा हो जाऊं,
वोह मिल जाए मुझे लगे इरम मिला,
मैं इस तुर्बत में सबसे न्यारा हो जाऊं !!!!
नीशीत जोशी (इरम= heaven, तुर्बत= earth) 21.02.14
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો