तमन्ना है कि मैं एक हीरा हो जाऊं,
उनकी आँखों का सीतारा हो जाऊं,
दिलबर है मेरे दुनिया कि नजरो में,
ऐसा हो कि मैं उसका प्यारा हो जाऊं,
वोह बन जाए समंदर कुछ इस तरह,
मैं उसी समंदर का किनारा हो जाऊं,
वोह बने बागो में महकते फूलो जैसे,
मैं उसीके बाग़ का नजारा हो जाऊं,
वोह मिल जाए मुझे लगे इरम मिला,
मैं इस तुर्बत में सबसे न्यारा हो जाऊं !!!!
नीशीत जोशी (इरम= heaven, तुर्बत= earth) 21.02.14
શનિવાર, 22 ફેબ્રુઆરી, 2014
तमन्ना
तमन्ना है कि मैं एक हीरा हो जाऊं,
उनकी आँखों का सीतारा हो जाऊं,
दिलबर है मेरे दुनिया कि नजरो में,
ऐसा हो कि मैं उसका प्यारा हो जाऊं,
वोह बन जाए समंदर कुछ इस तरह,
मैं उसी समंदर का किनारा हो जाऊं,
वोह बने बागो में महकते फूलो जैसे,
मैं उसीके बाग़ का नजारा हो जाऊं,
वोह मिल जाए मुझे लगे इरम मिला,
मैं इस तुर्बत में सबसे न्यारा हो जाऊं !!!!
नीशीत जोशी (इरम= heaven, तुर्बत= earth) 21.02.14
આના પર સબ્સ્ક્રાઇબ કરો:
પોસ્ટ ટિપ્પણીઓ (Atom)



ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો