
22-22-22-22
यादो में वो खोया होगा,
पल पल फिर वो रोया होगा !
तडपाया होगा फुरकत ने,
शब भर क्या वो सोया होगा !
जिंदा रहने को ही उसने,
सांसों को फिर ढोया होगा !
आँखें तो अश्कों से भर लीं
दर्द जिगर में सोया होगा !
उल्फत को सह कर फिर उसने,
सब ज़ख़्मों को ढोया होगा !
नीशीत जोशी ' नीर '
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો