મંગળવાર, 30 માર્ચ, 2010

ऐसा कर्म करता है जाना

न आना बस मे है न बस मे जाना,
समय होते ही परींदे को भी उड जाना,

लाख मुश्किलो से बनाते है घोसला,
वो घोसला तो क्या सभी यंहीं छोड जाना,

बटोरने मे गुजारते है सारी जीन्दगी इन्सान,
न जाता कुछ साथ, अकेले ही पडता है जाना,

सगे-सबंधी, दोस्त-दुश्मन, है यही तक के,पर,
याद आये उन्हेभी, कर ऐसा कर्म करता है जाना ।

नीशीत जोशी

ટિપ્પણીઓ નથી:

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો