
बेहिस्त जाते हुए रोका फरिस्तो ने,
खुदा का वास्ता दे, टोका फरिस्तो ने,
कारगर ना हुए प्यार की राह चलके,
यहाँ भी दे दिया धोका फरिस्तो ने,
रूबरू हो जाते तो रंजिश भी न रहेती,
विरह की आग में जोंका फरिस्तो ने,
सुन ली होगी किसी अपनो की दुआ,
पुरदर्द रास्ता समज टोका फरिस्तो ने,
हदीस पढ़ निकले थे हबीब पाने को,
पादश भूल, दिया मौका फरिस्तो ने,
नीशीत जोशी
बेहिस्त= heaven, पुरदर्द= sorrowful,
हदीस= words of Prophet Mohammed, पादश= punishment
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો