टूट जाता है आयना भी तेरे ज़ुहूर के आगे,
शरमा जाते है कलाकार तेरे उबूर के आगे,
लगाए कौन सा रंग होली पर तेरे चहरे पे,
हर रंग फिक्का लगता है तेरे नूर के आगे,
फरिस्ते संभाल रखते है नियत को अपनी,
बेचैन हो जाता है दिल तुझ सी हूर के आगे,
डाल के तिरछी नजरें घायल करते हो तुम,
आशिक़ गुनहगार बने तेरे कुसूर के आगे,
कुदरत का अनमोल नजराना हो तुर्बत में,
कलंदर सलामी देते है तेरे गुरूर के आगे !!!!
नीशीत जोशी
(उबूर=प्रविणता, ज़ुहूर=appearance) 17.03.14
સોમવાર, 17 માર્ચ, 2014
अनमोल नजराना
टूट जाता है आयना भी तेरे ज़ुहूर के आगे,
शरमा जाते है कलाकार तेरे उबूर के आगे,
लगाए कौन सा रंग होली पर तेरे चहरे पे,
हर रंग फिक्का लगता है तेरे नूर के आगे,
फरिस्ते संभाल रखते है नियत को अपनी,
बेचैन हो जाता है दिल तुझ सी हूर के आगे,
डाल के तिरछी नजरें घायल करते हो तुम,
आशिक़ गुनहगार बने तेरे कुसूर के आगे,
कुदरत का अनमोल नजराना हो तुर्बत में,
कलंदर सलामी देते है तेरे गुरूर के आगे !!!!
नीशीत जोशी
(उबूर=प्रविणता, ज़ुहूर=appearance) 17.03.14
આના પર સબ્સ્ક્રાઇબ કરો:
પોસ્ટ ટિપ્પણીઓ (Atom)



ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો