
हम नेता है जो आवाम पे हुकूमत करते है !!
गरीबो पे जुल्म अमीरो की खिदमत करते है !!
कोई जिये या मरे कुछ फर्क नहीं पड़ता हमें,
हम सियासी लोग है सिर्फ सियासत करते है !!
किसीके भी दर्द से हम नहीं रखते कोई वास्ता,
इंसान नहीं जो इंसानियत की हिफाझत करते है !!
बचाने खुर्सी को रखी है भागीदारी अमीरो की,
किसानो की जमीने बेच के हम तिजारत करते है !!
वोटो की राजनीति को बना रखा है धरम हमने,
जीतने के लिये तो अपनों से भी अदावत करते है !!
नीशीत जोशी 29.04.15
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો