સોમવાર, 28 ડિસેમ્બર, 2009

अब सिर्फ हसने की बारी है

ना मानना बुरा सुनो अब मेरी बारी है,
कह भी दे कुछ , लग जाये गर कुछ,
ना करना गम, अब सिर्फ हसने की बारी है ।
न थे तुम यंहा तब भी जी तो रहे थे,
गुमसुदा जीन्दगी तब भी बिता तो रहे थे,
अब तो गुलदस्ते को महेकनी बारी है,
आपके हमारे साथ सिर्फ हसने की बारी है ।
मुश्कराते थे हम छुपे थे गम,
रात न जाती थी नीकलते थे दम,
आने से आपके खिलखीलाने की बारी है,
महेफिलमे अब चिरागको सिर्फ हसने की बारी है ।

नीशीत जोशी

ટિપ્પણીઓ નથી:

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો