मोहब्बतें देकर दिन को त्यौहार बना दिया,
पतझड़ के मौसम को आपने बहार बना दिया,
वीराने में वीरान हो गए थे हम, यारों !
आपके प्यार ने मुझे गुले गुलझार बना दिया,
दुआओ का असर आ गया है आज मुझे,
नबी के वास्ते अपने दीदारे यार बना दिया,
ताउम्र नवाज़िशो का रहेगा अहसान मुझ पे,
मौहब्बत का आपने मुझे ताबेदार बना दिया,
खिला दिए आपने मेरे चमन में इस क़दर फूल,
हरेक लम्हा मेरा आपने खुशबूदार बना दिया !!
नीशीत जोशी 21.03.15
શનિવાર, 28 માર્ચ, 2015
THANKS FOR BIRTHDAY WISHES
मोहब्बतें देकर दिन को त्यौहार बना दिया,
पतझड़ के मौसम को आपने बहार बना दिया,
वीराने में वीरान हो गए थे हम, यारों !
आपके प्यार ने मुझे गुले गुलझार बना दिया,
दुआओ का असर आ गया है आज मुझे,
नबी के वास्ते अपने दीदारे यार बना दिया,
ताउम्र नवाज़िशो का रहेगा अहसान मुझ पे,
मौहब्बत का आपने मुझे ताबेदार बना दिया,
खिला दिए आपने मेरे चमन में इस क़दर फूल,
हरेक लम्हा मेरा आपने खुशबूदार बना दिया !!
नीशीत जोशी 21.03.15
આના પર સબ્સ્ક્રાઇબ કરો:
પોસ્ટ ટિપ્પણીઓ (Atom)



ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો