મંગળવાર, 3 માર્ચ, 2009

बुरा न मानो होली है




होली है भाई होली है,
बुरा न मानो होली है,
रंग बेरंगी बडी मस्तानी होली है,

धारावी पर और एक फिल्म बनानी है,
और ओस्कार भी हमे लाना है,
गरीबी से नही है कोइ मतलब,
हमे तो अपनी वाह वाही लुटानी है,
बुरा न मानो होली है...

इसबार रंगो से भरी होली खास है,
साथ नेताओ के जुठे वादो की बौछारभी लायी है,
दुनीया चाहे खेले रंग-गुलाल से होली,
उनकी तो खुन से खेलने की तैयारी है,
बुरा न मानो होली है...

कंम्पनीया खोली, अब उसे बेचनी है,
सारे विश्व की दुर्दशा अब ऐसी है,
बेंको की भी करनी अब नीलामी है,
आत्महत्या करनेवालो से होली जलानी है,
बुरा न मानॉ होली है...

भुल के यह सब 'निशित' बिना मन से भी कहो,
वाह यह हुडदम मचाने वाली होली है,
रंग बेरंगी बडी मस्तानी होली है,
बुरा न मानो होली है..
होली है भाई होली है..

!!!नीशीत जोशी!!!

ટિપ્પણીઓ નથી:

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો