
तेरा बेरहम यूं हो जाना, गवारा नहीं मुझे,
वादा तोड़कर ना आना, गवारा नहीं मुझे,
ज़ालिम कहकर तंज कसते है लोग तुझ पे,
ऐसे कोई मारे तुझे ताना, गवारा नहीं मुझे,
चर्चा है तेरे मेरे इश्क़ का हर जगह शहर में,
अफवाह तुमने उसे माना, गवारा नहीं मुझे,
ना हो गर मुहब्बत तो कह देना तुम पहले,
फिर धोखा बाद में खाना, गवारा नहीं मुझे,
आकर तसल्ली दे जाओ के प्यार है मुझसे,
सिर्फ तसव्वुर में ही पाना, गवारा नहीं मुझे !!
नीशीत जोशी 22.06.15
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો