हर कोई के नसीब में नहीं हुआ करता है प्यार,
एक दूजे को सही समजनेसे ही चलता है प्यार,
चाँद तारे तोड़के लाने की बात करते है प्यार में,
मगर कौन आसमान तलक का करता है प्यार,
बात जब दिल टूटने तलक की आ जाती है तब,
दिल के साथ साथ बेबस हो के जलता है प्यार,
जुक जाने से कोई छोटा नहीं हो जाता जहां में,
गुस्से में खामोश रहने वालो में फलता है प्यार,
आब-ए-चश्म की नुमाइश से क्या हासिल होगा,
हुए नासूर घावो को भी बखूबी से भरता है प्यार .
नीशीत जोशी 16.08.12
રવિવાર, 19 ઑગસ્ટ, 2012
प्यार
हर कोई के नसीब में नहीं हुआ करता है प्यार,
एक दूजे को सही समजनेसे ही चलता है प्यार,
चाँद तारे तोड़के लाने की बात करते है प्यार में,
मगर कौन आसमान तलक का करता है प्यार,
बात जब दिल टूटने तलक की आ जाती है तब,
दिल के साथ साथ बेबस हो के जलता है प्यार,
जुक जाने से कोई छोटा नहीं हो जाता जहां में,
गुस्से में खामोश रहने वालो में फलता है प्यार,
आब-ए-चश्म की नुमाइश से क्या हासिल होगा,
हुए नासूर घावो को भी बखूबी से भरता है प्यार .
नीशीत जोशी 16.08.12
આના પર સબ્સ્ક્રાઇબ કરો:
પોસ્ટ ટિપ્પણીઓ (Atom)



ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો