
प्यार में तो यही अंजाम होता है,
नाम से ज्यादा बदनाम होता है,
वो दिल हो जाता है मायूस, अगर,
राज़ जो खुल के सरेआम होता है,
मदहोश रहते है महेफिल में अक्सर,
तसव्वुर में सिर्फ चश्मे-जाम होता है,
गुफ़तगू करते रहते है ख्वाब में,मगर,
सामने शर्म से चहेरा गुलफाम होता है,
हैरान तो तब हो जाते है आशिक,जब,
हर जुबाँ पे मासुक खुलेआम होता है !!!!
नीशीत जोशी 17.12.13
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો