
लोग कहत॓ है मैन॓ मूहोब्बत की है,
मैन॓ तो सिर्फ उनकी ईबादत की है,
वोह शह॓नशाह है पूर॓ इस जहान क॓,
ना कह॓ उसन॓ सब प॓ ईनायत की है,
दर स॓ किसीको ना खाली भ॓ज॓ वोह,
सब प॓ उसन॓ अझ-हद रह॓मत की है,
प्यार क॓ खिलाफ होत॓ है कुछ लोग,
वो सबने फरिस्तो स॓ बगावत की है,
म॓रा दावा य॓ नही,मै पाक हूँ.ल॓कीन,
पत्थरो स॓ भी मैन॓ तो शराफत की है,
नीशीत जोशी 04.05.13
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો