
तेरी शादी पे निकला जनाज़ा देख ले,
पूरा किया मैंने अपना ये वादा देख ले,
तूने सजायी है महेंदी किसी के नाम की,
मेरे दिल को दिया ये तेरा ताना देख ले,
सलामत रखे खुदा तुम्हे हुन्नर के साथ,
वफ़ा के साथ कैसा है तेरा नाता देख ले,
न आये मेरे राहबर बनने को तुम कभी,
शहर-ए-खामोशा तक मेरा जाना देख ले,
जिद थी अंधेरो को रोशन करने की मेरी,
कब्र पे जुगनूओ पूरा करते है दावा देख ले !
नीशीत जोशी 04.12.12
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો