प्यार में अक्सर इंतजार करना होगा,
जिंदा रहने को कतरो में मरना होगा,
खो न जाए कहीं वो दुनिया की भीड में,
हर नग्मे को नामे इश्क़ पढना होगा,
नींद आती नहीं है मुहब्बत में रातभर,
ख्वाबो को भी इंतजार सहना होगा,
जानता नहीं जमाना दर्द का फसाना,
छुपा के ग़म को सामने हंसना होगा,
प्यार में कोई बनवायेगा ताज़महल,
जहाँ को तौफा संभाले रखना होगा,
सिर्फ मुस्कुराने से महक उठे फिज़ा,
उदासी में आबेचश्म से सजना होगा,
बहुत कठिन राह है मुहब्बत की 'नीर',
राहे इश्क़ में चलते ही जलना होगा !
नीशीत जोशी 'नीर' 26.03.16
રવિવાર, 27 માર્ચ, 2016
प्यार में अक्सर इंतजार करना होगा
प्यार में अक्सर इंतजार करना होगा,
जिंदा रहने को कतरो में मरना होगा,
खो न जाए कहीं वो दुनिया की भीड में,
हर नग्मे को नामे इश्क़ पढना होगा,
नींद आती नहीं है मुहब्बत में रातभर,
ख्वाबो को भी इंतजार सहना होगा,
जानता नहीं जमाना दर्द का फसाना,
छुपा के ग़म को सामने हंसना होगा,
प्यार में कोई बनवायेगा ताज़महल,
जहाँ को तौफा संभाले रखना होगा,
सिर्फ मुस्कुराने से महक उठे फिज़ा,
उदासी में आबेचश्म से सजना होगा,
बहुत कठिन राह है मुहब्बत की 'नीर',
राहे इश्क़ में चलते ही जलना होगा !
नीशीत जोशी 'नीर' 26.03.16
આના પર સબ્સ્ક્રાઇબ કરો:
પોસ્ટ ટિપ્પણીઓ (Atom)



ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો